
राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला के समीप पुलिस ने NH 19 से जा रही एक लग्जरी कार से 24 पेटी बॉटल बीयर और 6 पेटी कैन बियर जब्त किया है।
सूचना मिलने पर राजंगज पुलिस चालीबंगला के समीप वाहन जाँच लगाई।कार को रोकने का इशारा पुलिस द्वारा किया गया।पुलिस को देख कार सवार रेकी करने वाले साथी के बाइक में बैठ फरार हो गया।पुलिस कार की तलाशी ली तो 30 पेटी बीयर पाया।साथ ही कार से दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड,सोनू कुमार नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,आरसी एवं पैन कार्ड बरामद कर जब्त के ली।
पुलिस कार मालिक सोनू कुमार इसरी बाजार जिला गिरिडीह के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।