
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर भूमि धस गयी, इससे सड़क पर 25 फीट गहरा गड्ढा बन गया
आसनसोल : कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रघुनाथ बाटी इलाके में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज धमाके के साथ सड़क के बीच में भूमि धस गयी। इस भू-धंसान की घटना से यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया। इस घटना में सड़क के बीचों-बीच लगभग 25 फीट गहरा और 6 से 8 फीट चौड़ा एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे मालवाहक ट्रकों और अन्य वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है, और आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा संचालित भूमिगत कोयला खदानों की उचित भराई न होने के कारण बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। उनका आरोप है कि खदानों की अनदेखी के चलते भू-धंसान की समस्या बढ़ रही है। निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी इस इलाके में भू-धंसान की वजह से एक स्थानीय क्लब पूरी तरह जमींदोज हो चुका है। हम हर बारिश में डर के साये में जीते हैं। स्थानीय लोगों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में उन्हें हमेशा भू-धंसान का डर सताता रहता है।
आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गड्ढे की भराई और सड़क को पुनः यातायात के लिए सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कारवाई शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।