धनबाद में प्रकृति पर्व सरहुल की पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है।धनबाद पुलिस लाइन में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय सरना समिति की ओर से सरहुल पर्व धुमधाम से मनाया गया।इस सरहुल महोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि में उपायुक्त माधवी मिश्रा विशिष्ट अतिथि में सिटी एसपी अजीत कुमार के आलावे ट्रैफिक डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान, पुलिस परिवार उपस्थित हो प्रकृति के इस पर्व सरहुल का हिस्सा बने।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया।पारंपरिक परिधान में महिला-पुरुष मांदर, ढोल व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते सरना स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर डीसी एवं सभी मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत गमछा व पौधा देकर किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी को अपनी ओर से सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय सरना समिति प्रतिवर्ष सरहुल पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन करती है। सरहुल पर्व में आदिवासी सालो भर से इंतज़ार में रहते है और पूरे धूमधाम से मनाते हैं। सरहुल पर्व का मतलब है जल जंगल और जमीन की रक्षा इसी के साथ नूतन वर्ष भी प्रारंभ होते हैं।