
धनबाद में अवैध कोयला कारोबार चरम पर,अवैध कोयला पिकअप वैन में लोड करने के दौरान युवक पिकअप वैन की चपेट में आया,अस्पताल में इलाजरत,निरसा विधायक ने कहा उनके आवास के पास तस्कर करते है तस्करी मारपीट,पुलिस शिकायत के बाद भी नही कर रही कारवाई,करेंगे उग्र आंदोलन।
धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार चरम पर जारी है।अवैध कोयला तस्करों को शासन, प्रशासन, पुलिस मानो किसी का तनिक भी भय नही है।कोयला तस्करी और तस्करों के शिकायत विधायक आम लोगो द्वारा करने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नही की जा रही है।
निरसा थाना क्षेत्र में बीते दिन अवैध कोयला पिकअप वैन में लोड करने के दौरान राजा साव नाम का युवक पिकअप वैन की चपेट में आ गया।गम्भीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थिति नाजुक बनी हुई है।
ईसीएल निरसा ओसीपी में अवैध कोयला तस्करी जोर शोर से चल रही है।कोयला तस्करी का विरोध करने पर तस्करों द्वारा 20 मई को शाम 5 बजे मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह के आवास पर तस्कर हमला पथराव की घटना को अंजाम दिया था।पीड़ित मुखिया निरसा थाना प्रभारी,एसडीपीओ,एसएसपी सभी को कॉल कर घटना की जानकारी दिये।लेकिन कोई नही पहुँचा था।
20 मई रात 9 बजे फिर तस्करों द्वारा मुखिया आवास में तस्कर हमला बोल दिया था।
पीड़ित मुखिया का आवास निरसा विधायक अरूप चटर्जी के आवास से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।
21 मई को को रामकनाली रक्षा मन्दिर के समीप राजद नेता तारापदो धीवर द्वारा एक नाबालिग आदिवासी किशोर को मारपीट किया था।
बाद में आदिवासी समाज इसे लेकर राजद नेता को गिरफ्तारी करने की माँग को लेकर थाना का घेराव किया था।
राजद नेता ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि कोयला तस्करों के बहकावे में आदिवासी समाज उनका विरोध कर रहे है जबकि रक्षाकाली मन्दिर समीप रास्ते से अवैध कोयला ढुलाई और भंडारण किया जा रहा है।आदिवासी किशोर को अवेध कोयला ले जाने से मना किया था।

23 मई को अवैध कोयला पिकअप वैन में लोड करने के दौरान राजा साव नाम का युवक पिकअप वैन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
कोयला तस्करों को लेकर हो रहे दुर्घटना, हिंसक झड़प की घटनाओं के बावजूद पुलिस की तरफ से कोयला तस्करी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है।
पीड़ित मुखिया ने तो निरसा थाना को चोरो का सरदार तक कह दिया है।पुलिस द्वारा तस्करों को संरक्षण और पूरे सिस्टम पर सवाल उठाया है।
वही निरसा विधानसभा क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी को लेकर पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि जब से सरकार बनी है अवैध कोयला तस्करी फिर से शुरू हो गया है।कोयले की लूट हो रही है। यहाँ रक्षक ही भक्षक बने हुए है।
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा हर दिन सड़क में मारपीट की घटना हो रही है।उनके आवास के समीप तस्कर मारपीट कर रहे है।रात 8 बजे से अवैध कोयला की ढुलाई शुरू होती है जो पूरी रात चलती है।थाना प्रभारी से इसे लेकर शिकायत किया गया कोई कार्रवाई नही हुआ।अवैध कोयला तस्करी रोकना पुलिस प्रशासन सीआईएसएफ का काम है।धनबाद एसएसपी एव इसीएल महाप्रबंधक को भी दी गई है बावजूद उसके कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
(01)बाइट — दिनेश सिंह(पीड़ित मुखिया संघ अध्यक्ष)
(02)बाइट — अपर्णा सेनगुप्ता(निरसा पूर्व विधायक भाजपा)
(03)बाइट — अरूप चटर्जी(विधायक निरसा)