
धनबाद के बलियापुर में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी पीएम किसान सम्मान योजना में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है. 145 मृत किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की राशि डाल दी गई. इसका खुलासा तब हुआ जब बलियापुर सीओ को योजना का गलत ढंग से लाभ प्राप्त करने की शिकायत मिली थी। भौतिक सत्यापन के दौरान यहां खुलासा बतादे की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष 6 हजार की राशि प्राप्त करने वाले अयोग्य लाभुकों के विरुद्ध सरकार द्वारा कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। बलियापुर के अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अयोग्य लाभुकों द्वारा योजना का गलत ढंग से लाभ प्राप्त करने की शिकायतें उन्हें मिलीं। जिस पर संज्ञान लेते हुए सीओ ने इसकी भौतिक सत्यापन करवाया। बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान पता चला कि लगभग 145 लाभुक ऐसे हैं जिनकी मृत्यु होने के बावजूद उनके खाते में उक्त योजना की राशि जा रही है। साथ ही लगभग 170 अयोग्य ऐसे लाभुक हैं जो योजना पात्र नहीं होने का बावजूद लाभ उठा रहे है। जिससे सरकार को प्रतिवर्ष 70 लाख का नुकसान हो रहा है। साथ ही कहा कि अयोग्य लाभुकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर राशि वापसी की मांग की गयी है. यह नोटिस उन लाभुकों को दिया गया है, जिन्होंने गलत तरीके से योजना का लाभ उठाया है या जो पात्रता शर्तें पूरी नहीं करते हैं. राशि की वापसी नहीं करने पर आयोग्य लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस कर सूद सहित राशि वसूली की कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे परिवार हैं, जिसमें एक ही परिवार में तीन से चार लोग योजना का लाभ ले रहे हैं. यह आपराधिक षडयंत्र की श्रेणी में आता है।
बाइट:— प्रवीण कुमार सिंह,बलियापुर सीओ