
धनबाद में बाइकर स्नैचर गिरोह के द्वारा लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है। दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहा।पुलिस को गिरोह चुनौती दे रहा है।बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदूरपुर स्थित रानी सती हार्ड कॉक भट्ठा के समीप बाइकर गिरोह चलती बाइक में जा रहे दम्पति से बैग छीन फरार हो गया।छिनतई के दौरान बाइक सवार अपना संतुलन खो गया।पति पत्नी सड़क पर गिर गए। पीड़ित मनोज पांडेय पत्नी कल्पना पांडेय दोनों घायल हो गया। दोनों बाइक से सिंदूरपुर से सिंदरी क्वार्टर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने कल्पना पांडेय से बैग छीन लिया। खासकर कल्पना पांडेय के सिर पर गहरी चोट लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बलियापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से धनबाद SNMMCH अस्पताल रेफर कर दिया। वही बैग में रखा मोबाइल फोन और कुछ नकद रुपये लेकर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश देखा गया है और उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।