
धनबाद के तेतुलमारी थाना अंतर्गत सुभाष चौक के समीप एक बुजुर्ग महिला का शव पाया गया।महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के पास पहचान करने लायक कोई सामग्री नहीं था। महिला का शव मिलने की खबर आसपास फैल गई। जिसके बाद महिला की पहचान श्रवण चौहान ने अपने मां तारा देवी के रूप में किया। तेतुलमारी पुलिस ने तारा देवी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH धनबाद भेज दिया।
तारा देवी पूर्व में बीसीसीएल में कार्यरत थी। वीआरएस लेकर पुत्र श्रवण चौहान को नौकरी दी थी। श्रवण चौहान मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत हैं। तारा देवी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थी।