धनबाद के झरिया चिल्ड्रन पार्क मोड़ के समीप 18 वर्षीय राजलक्ष्मी सेन 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गई।आनन फानन में युवती को इलाज के लिये अस्पताल में एडमिट कराया गया है।फिलहाल स्थिति सामान्य है।बताया जा रहा है कि रामनवमी की पूजा को लेकर बाजार से कच्चे बांस लेकर युवती घर के छत में चढ़ रही थी।इसी दौरान कच्चा बांस अचानक 11000 बिजली की तार में जा टकराया।जिससे करंट युवती को लगी।करंट से राजलक्ष्मी झुलस गई। वही युवती के चाचा ने कहा कि छत से नजदीक 11 हजार तार गुजरा है।जिसके सम्पर्क में बेटी आ गई।अस्पताल में भर्ती कराया है।बाइट — अजय कुमार सेन(युवती चाचा)
