बोकारो । बोकारो बंद को लेकर प्रशासन सख्त, धारा 163 लागू। बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट के समीप बोकारो विधायक श्वेता सिंह को गिरफ्तार किया गया। बोकारो में विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत बंद को देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा ने विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए क्षेत्र में कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला पुलिस बल ने इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है, वहीं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से निपटा जाएगा। दूसरी तरफ देर शाम धारा 163 के लागू होने के बाद बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट के पास रात्रि बोकारो विधायक श्वेता सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी और उपायुक्त विजया जाधव मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन पूरे क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जिले में फ्लैग मार्च के साथ पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।इस दौरान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे।
बोकारो में धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में विधायक श्वेता सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
