धनबाद IIT ISM केम्पस पेनमैन हॉल में कलिंगा समाज के द्वारा उत्साह,पारंपरिक तरीके से मनाया गया उड़ीसा का उत्कल दिवस,उड़ीसा का राजकीय नृत्य ने सभी का मोहा मन

धनबाद IIT ISM केम्पस पेनमैन हॉल में कलिंगा समाज के द्वारा उत्साह,पारंपरिक तरीके से  उड़ीसा का उत्कल दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में गोरा हरिशंकर दास उपस्थित हुए।साथ उत्कल दिवस में संस्थान के निदेशक सुकुमार मिश्रा,पूर्व निदेशक जेके पटनायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्थान के निदेशक ने मुख्य अतिथि व पूर्व निदेशक को मेमोटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम उड़ीसा के संस्कृति,संगीत, नृत्य, कला समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया, और संस्थान की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। 
उड़ीसा का ओडिसी नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।जो आकर्षकण का केंद्र रही।प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

वही मुख्य अतिथि गोरा हरिशंकर दास ने कहा कि उत्कल दिवस के महत्व और ओड़िया संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिसे लेकर संस्थान में उत्कल दिवस मनाया गया है।

वही संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य है एक दूसरे की संस्कृति को हम सभी जाने।यह उत्सव विविधता में एकता का संदेश सभी को देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!