धनबाद के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT ISM के सुरक्षा गार्ड इन दिनों आंदोलनरत है। नौकरी से हटाए जाने के विरोध में आज सभी गार्डो ने सुरक्षा प्रहरी कर्मचारी संघ के बैनर तले ISM के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभीसुरक्षा गार्डो को आचनक हटा दिया गया।जब तक नोकरी रखा गया वेतन में भी कटौती कर भुगतान किया गया।हमलोगों की मांग है कि नोकरी में पुनः बहाली किया जाय।उनलोगों को बेरोजगार नही किया।इसी नौकरी से परिवार चलता है।