अखाड़ा कमिटियों में पुलिस की रवैए से नाराजगी

धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र शिव मंदिर कुमारेश्वर मंदिर मैदान में पिछले 40 वर्षो से अधिक समय से आयोजित अखाड़ा दलों के द्वारा रामनवमी पर भव्य जुलूस व अखाड़ा दलों के द्वारा खेल प्रस्तुत किया जाता हैं ।लेकिन इस बार थानेदार के द्वारा जबरन लाउडस्पीकर बंद करने पर अखाड़ा दल व कमिटी द्वारा पुलिस से जमकर बहस हुई । हंगामा विरोध देख पुलिस को अखाड़ा रदद् करना पड़ा । जिसके बाद सूचना मिलने पर वरीय अधिकारी मौके पर पहुचकर अखाड़ा दलों से बातचीत कर मामले को शांत करने लगे।आयोजन समिति प्रसाशन के कार्यशाली का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि अलग अलग अखाड़ा दल सड़क पर जुलूस लेकर निकलने से पूर्व पुटकी पुलिस द्वारा उच्च न्यायालय का आदेश का हवाला देते हुए साउंड बॉक्स खोलवा दिया। जिसपर दलों ने विरोध जताते हुए पुटकी मिडिल स्कुल मैदान पंहुचे और अन्य अखाड़ा दलों के साथ जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व विरोध करने लगा । अखाड़ा दलों में नाराजगी इस बात की थी कि डीजे बॉक्स बजाने को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। वहीं इस दौरान करीब घंटो तक विरोध हंगामा होता रहा। डीएसपी ने बताया कि डीजे व अन्य साउंड सिस्टम को बजने को लेकर गलतफहमी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ हैं इस मामले कि जांच की जाएगी कि कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। इधर पुटकी बाजार,कोक प्लांट,श्रीनगर कॉलोनी,करकेंद,मुनीडीह, भागाबांध,बरारीकोक के अलावे कुल 14 अखाडा शामिल होना था लेकिन पुलिस के द्वारा रोक दिया गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।वही मामले को लेकर डीएसपी नावसाद आलम ने बताया कि डीजे व अन्य साउंड सिस्टम को बजने को लेकर गलतफहमी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ हैं इस मामले कि जांच की जाएगी कि कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। वही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बताया कि पुटकी थाना प्रभारी द्वारा जबरन लाउडस्पीकर बन्द करा दिया कई अखाड़ा दल वापस लौट गया लोगो को धमकी दिया गया कि अगर बॉक्स बजाया तो केस कर देंगे । फिलाल एसएसपी से बात किया हूँ जल्द से जल्द थानेदार को हटाया जाए नही तो उग्र आंदोलन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!