धनबाद।धनबाद में “पुलिस पस्त और अपराधी मस्त” है । ताजा मामला बुधवार की सुबह धनबाद थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में हुई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला के गले से सोने का चेन छीनकर नौ दो ग्यारह हो फरार गए । भुक्तभोगी महिला सरस्वती पांडे साक्षी अपार्टमेंट, दादा दादी पार्क के समीप की रहने वाली है । महिला एसएनएमएमसीएच अस्पताल के रिटायर्ड कर्मी की पत्नी है । इधर घटना के बाद पीड़ित महिला शिकायत करने के लिए धनबाद थाने पहुंची है । उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी एक महिला से चेन छिनतई की घटना हो चुकी है।
बाइक सवार अपराधियों ने मंदिर से पुजा कर घर लौट रही महिला से सोने का चेन छीना
