
धनबाद में बाइकर स्नेचर गैंग का आतंक कम नही हो रहा है।आये दिन अपराधी किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। वृद्ध महिला से चेन छीनतई कर एक बाइक में बैठे दो अपराधी भाग निकला। धनबाद थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली सरस्वती पांडेय को गैंग ने अपना शिकार बनाया है।बुजुर्ग महिला मन्दिर जा रही थी इसी दौरान घात लगाए गैंग के बाईक सवार दो अपराधियों ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन लूट फरार हो गया।घटना के बाद भुक्तभोगी बुजुर्ग महिला अपराधियों के पीछे दौड़ी।लेकिन अपराधी तेजी से बाइक में सवार होकर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की करतुत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।लुटे गए सोने की चेन की कीमत लगभग 2 लाख बुजुर्ग महिला ने बताई।भुक्तभोगी महिला ने पुलिस से शिकायत के मामला दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।