धनबाद में चोरी की घटनाओं में अंकुश नही लग पा रहा है।पुलिस इसे रोकने पर असफल साबित दिख रही है।चोर इंसान तो इंसान भगवान को भी छोड़ रहा है।चोर घर दुकानों के साथ मन्दिर को भी अपना टारगेट बना रहे है।चोरो के मन से पुलिस के साथ भगवान के कोप का डर गायब हो गया है।
धनबाद थाना क्षेत्र के विशुनपुर बस्ती में स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया।मंदिर के गेट की कुंडी तोड़कर चोर बैटरा समेत दानपेटी में रखा नकदी लेकर फरार हो गए।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब मंदिर पहुंचने पर उन्होंने दरवाज़े की कुंडी टुटा पाया। अंदर जाने के बाद वह दंग रह गए।दानपेटी से रुपये गायब थे।अंदर रखा बैटरा भी गायब था।इस चोरी की घटना को भापने के बाद उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस मंदिर पहुँचकर छानबीन शुरू की। मंदिर कमिटी के सदस्य ने बताया कि मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है। पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है जिसमे चोंगा और पीतल ताम्बा का नाग चुरा लिया गया था।उन्होंने बताया कि कमिटी ने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही मंदिर परिसर में CCTV कैमरा लगाया जायेगा। ताकि आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
बता दें कि यह मंदिर 1981 – 82 से ही स्थापित है। पांच साल पूर्व ही मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है।मंदिर में चोरी की वारदात के बाद से लोग सख्ते में है।पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्ती तेज करने की मांग भी कर रहे है।