कतरास ।लिलोरी मंदिर स्थित करती नदी की साफ-सफाई सहित अन्य को लेकर भाजपा नेता सुरेश कुमार महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.पत्र में लिखा है कि लिलोरी मंदिर स्थित कतरी नदी की स्थिति काफी बत्तर हो चुका है लिलोरी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है श्रधालुओं को नदी के दुषीत पानी का उपयोग करना पड़ता है .ग्रामीणो की मांगों में नदी तट पर घाटो का निर्माण, पुराने डैमो को उंचा करना, घाटों में ग्रामीणों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं . इस दौरान सांसद ने उचित पहल करने का अश्वासन दिया . मौके पर पवन गुप्ता, धनंजय कुम्हार, निरंजन महतो,कमल महतो, मोती महतो सहित अन्य मौजूद थे।
ग्रामीणों ने कतरी नदी की सफाई सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
