छाताबाद से भटमुरना आ रही स्विफ्ट कार और भटमुरना से जा रही बाइक के बीच तेज़ टक्कर हो गई, जिसमें नाबालिग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और टकरा गए।*घायलों की पहचान* घायलों में बेहराकुंदर के कुंदन सिंह और दुनिया लाल सिंह शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी घायल नाबालिग हैं।स्विफ्ट कार में स्व. मनोज यादव का बेटा दुल्ली यादव, विजय यादव का बेटा आयुष यादव सिंह और सुजल यादव सवार थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।*पुलिस जांच जारी* घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाना ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, साथ ही घायलों की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।*स्थानीय प्रशासन की अपील* स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
सड़क हादसे में नाबालिग घायल, निजी नर्सिंग होम में भर्ती
