
*जमुआटाँड में 11 साल बाद गूंजा ‘हरि नाम’*
*16 पहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का भव्य समापन*
कतरास : धार्मिक आस्था और सामूहिक भक्ति का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला जब जमुआटाँड उपर टोला की पावन धरती पर सोमवार को 11 वर्षों बाद 16 पहर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का दिव्य आयोजन आज़ाद हिन्द समिति के तत्वावधान में हुआ। यह कार्यक्रम 24 मई से 26 मई तक क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के उद्देश्य अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।
दुमका की प्रसिद्ध कीर्तन गायिका सविता पाल जी की भक्ति-भावनाओं से संकीर्तन प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके मधुर स्वर में जब “हरि नाम” गूंजा, तो पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया।
मुख्य यजमान श्री अमूल्यल मंडल जी के साथ हज़ारों श्रद्धालुओं ने ‘कुंज भजन’, ‘हरि लूट’ और ‘रंग खेला’ जैसे पारंपरिक भक्ति आयोजनों में भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इस पावन अवसर पर जमुआटाँड पंचायत के मुखिया निरंजन गोप सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से मनबोध मंडल, अबोध मंडल, राजू मंडल, नाविक मंडल सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
