
कतरास : कतरास कांकोमठ से ढांगी जाने वाली मार्ग पर पुलिया में ढांगी जाने वाली पीडीस की 407 गाड़ी (JH10N8308) का दोनों पिछला पहिया पुलिया में धस गया. जिससे चालक खलासी सहित कई मजदूर बाल बाल बच गए. चालक ने बताया कि बाघमारा से ढांगी के जन वितरण प्रणाली दुकान में पीडीएस का राशन ले जाने के दौरान अचानक दोनों पिछला पहिया पुलिया में धंसने के कारण गाड़ी पलटते- पलटते बच गया मजदूरों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई है. गाड़ी फंस जाने से आवागमन घंटों बाधित रहा.ज्ञात हो लोकसभा चुनाव से पूर्व ही सड़क निर्माण का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया था लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ.