कतरास/बाघमारा : बाघमारा पंचायत अंतर्गत जमुआटॉड पंचायत में बने कतरी नदी में नवनिर्मित पुल के समीप बाउंड्री का निरीक्षण करने पहुंचे बाघमारा अंचलाधिकारी बालकिशोर महतो,बाउंड्री के कारण रास्ता हो गया है बाधित…..सीओ ने कहा जांच कराकर कारवाई की जाएगी।ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर लगभग 14 एकड़ सरकारी भूमि है, जहां पहले अंचल कार्यालय के द्वारा सरकारी बोर्ड भी लगाया गया था
पुल के समीप निर्मित बाउंड्री का निरीक्षण करने पहुंचे बाघमारा सीओ
