NH 32 लिलारी मन्दिर रेलवे अंडर पास पुल बना तालाब

धनबाद में बीते सोमवार रात भर बारिस तेज हवा बिजली कड़कती रही।मौषम विभाग ने 19 अप्रैल तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने की आशंका पहले ही जताया है।बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।नेशनल हाइवे 32 राजगंज महुदा मार्ग लिलारी मन्दिर रेलवे अंडर पास पुल में जलजमाव हो गया है।पुल तालाब में तब्दील हो चुका है।जिससे कारण छोटे बड़े वाहन बाइक वालो की परेशानी बढ़ गई है।रात में अपने घर ,शादी पार्टी में बाइक कार से आने वाले लोगो को पुल के नीचे जलजमाव के कारण दिक्कत उठानी पड़ी।बड़े वाहन ट्रक ट्रेलर वाहन आराम से पुल के जलजमाव के बीच निकल जा रहे थे।लेकिन छोटे वाहनों वालो को बड़ी परेशानी जलजमाव से होकर जाने में हुई।वही कई कार बाइक ऑटो वाले भारी जलजमाव में गुजरने की हिम्मत न कर वापस दूसरे रास्ते से जाना उचित समझा।पुल के जलजमाव में कई बाइक वाले बीच मे फंस गए।उसके बाइक पानी मे बन्द हो गया।कार भी पुल के जलजमाव में बंद होने से फंस गया।सोमवार दोपहर से शुरू हुई बारिश शाम में रुकी थी।लेकिन देर रात बारिश जोरदार होती रही।रात को पुल से होकर गुजरने वाले बाइक कार वाले लोगो ने कहा कि लिलारी मन्दिर रेलवे अंडर पास पुल में जब भी बारिश होती है तालाब का रूप ले लेती है।भारी जलजमाव हो जाता है।जिसके कारण उनलोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में जलजमाव में खतरा मोल लेते जाए या फिर दूसरा रास्ता या रौंग रूट होकर जाना होता है।अभी भी यही करना होगा।पहले यहां छोटा पुल था तब भी बारिश होने पर यही समस्या झेलनी पड़ती थी।आज जब पुल को चौड़ीकरण किया गया तब भी यही जलजमाव की समस्या देख रहे है।पुल को बनाते समय अगर इसका ध्यान दिया गया होता तो लोगो को परेशानी नही उठानी पड़ती।यह नेशनल हाइवे 32 है जो राजधानी रांची,बोकारो,टाटा जैसे शहर को जोड़ती है।उस नेशनल हाइवे 32 में बारिश होने पर वाहन वालो को दिक्कत उठानी पड़ती है।

(01)बाइट — सावित्री देवी(बाइक सवार)रेड ड्रेस ने(02)बाइट — रतन कुमार(बाइक सवार)ब्लैक शर्ट(03)बाइट — शेख नसीम(बाइक सवार)बाइक में बैठे हुए(04)बाइट — हसनैन आलम(कार सवार) वाइट शर्ट कार में बैठे हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!