
आज दिनांक 15-04-2025 को पूर्व छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्त्ता विशाल कुमार महतो ने बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकरओला वृष्टि से बर्बाद फसलों का निरिक्षण कर मुआवजा देने कि माँग किया श्री महतो ने कहा धनबाद मे भारी ओला वृष्टि से खेती करने वाले किसानों कि फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई है इससे किसानों कि कई महीनों कि मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो गई इससे किसानों कि आर्थिक रूप से भारी चोट लगी है इसपर सरकार को अविलम्ब विशेष सहायता कि घोषणा करनी चाहिए जिससे किसानों को राहत मिल सके।