तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक और ई रिक्शा को मारी टक्कर

धनबाद जिले के झरिया जामाडोबा लिंक रोड पर गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बलिहारी स्थित एसबीआई बैंक के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने बाइक और ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में भागाबांध निवासी विक्की ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि विक्की ठाकुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रमेश भुइयां को तुरंत स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया, जहां से SNMMCH अस्पताल रेफर कर दिया। वही घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुटकी-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दोषी चालक की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वही घटना के सूचना के बाद पुटकी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रोड जाम को हटाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!