कतरास में सड़क दुर्घटना में झरिया के युवक का मौतकतरास।कतरास थाना क्षेत्र के मालकेरा पासीटांड विवेकानंद विद्यालय के समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार युवक विष्णु मोदक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई . मृतक झरिया थाना का रहने वाला है वह अपने मित्र रोहित कुमार मोदक के साथ आर15 मोटरसाइकिल में सवार होकर झरिया से मालकेरा आ रहा था कि तभी मालकेरा पासीटांड विवेकानंद विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार की तेज रोशनी से विष्णु का मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर विधालय के चारदीवारी के दिवाल में जाकर टकरा गया जिससे विष्णु मोदक बुरी तरह घायल हो गया .स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल अवस्था में उसे उठाकर निचिपुर हस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया . खबर पाकर कतरास पुलिस हस्पताल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गई . इधर घटना की सूचना मिलते पर मृतक के परिजन कतरास पहुंचे घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
कतरास में सड़क दुर्घटना में झरिया के युवक का मौत
