कोयला अवैध खनन की सूचना पर खनन स्थल पहुँची झरिया विधायक, पुलिस,बीसीसीएल और सीआईएसएफ की लगाई क्लास

धनबाद जिले में अवैध कोयला तस्करों के बोलबाला बढ़ गया है।कोयला चोरी रोकने का काम करने वाली पुलिस,सीआईएसएफ, बीसीसीएल और जिला प्रशासन आँख इसे लेकर बन्द कर ली है।झरिया में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है।झरिया,सुदामडीह, जोड़ापोखर, अलकडीहा,पाथरडीह सहित सभी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला की तस्करी दिन रात हो रही है।अवैध कोयला खनन के कारण आसपास के घरों में दरार भी हो रहा है।

पुलिस की कार्रवाई नही करने पर जनता रेड शुरू कर दी है।तो वही अब झरिया विधायक रागिनी सिंह अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोल दी है।

ताजा मामला सुदामडीह थाना अंतर्गत शेरापट्टी बस्ती के रहने वाले ग्रामीण इन दिनों भय और दहशत में जिंदगी जीने को विवश है


कब अवैध कोयला खनन के कारण कोई बड़ी घटना घट जाए इसकी चिंता सता रही है।वही लोगो के शिकायत के बाद झरिया विधायक अपने समर्थकों के साथ अवैध खनन स्थल पहुंची और वहां हो रहा कोयला चोरी को देख दंग रह गयी।इस दौरान विधायक ने फोन कर मामले की जानकारी पुलिस और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दिया पर घंटो देर तक अधिकारी हो या पुलिस के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज दिखी।काफी देर बाद पुलिस,सीआईएसएफ और बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुँचे। बीसीसीएल अधिकारियों,पुलिस और सीआईएसएफ को जमकर फटकार,क्लास लगाई।कोयला चोरी में अधिकारियों की सहभागिता का आरोप लगाया। पुलिस ने वहां से लगभग दो हजार बोरी अवैध कोयला को जब्त किया।

इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं सीआइएसएफ के नाक के नीचे से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, फिर भी सभी एजेंसियां चुप है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोग आम जनता के साथ-साथ सरकार के साथ खिलवाड़ कर रहे है।कुछ भी अप्रिय घटना घट गयी तो सभी भाग जायेंगे।आम लोगों को परेशानी होगी।सभी कोयला तस्करों के मददगार बने हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!