
धनबाद अवैध कोयला कारोबार, तस्करी का फिर एक बार बोलबाला हो गया है।विभिन्न थाना क्षेत्र में तस्कर सक्रिय होकर कोयले की तस्करी कर रहे है।वही इसे लेकर पुलिस प्रशासन शांत बैठी हो लेकिन अब ग्रामीण कठोर रूप इख्तियार कर ली है।धनबाद में अबैध कोयला कारोबार के खिलाफ गुस्साये ग्रामिणो ने पुलिस द्वारा जब्त ट्रक को आग के हवाले कर दिया।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कशियाटॉड में गुरुवार दोपहर सरकारी जमीन पर कब्जा पेड़ कटाई और अबैध डिपो के संचालन को लेकर ग्रामिण गोलबंद होते हुए जमकर हंगामा किया था।गोलबंद ग्रामीणों ने बाइक, ट्रक और जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया था।सूचना पर आई पुलिस उग्र ग्रामीणों को किसी तरह शांत करते हुए अवैध कोयला और एक ट्रक को जब्त किया था।वही क्षतीग्रस्त ट्रक को उग्र ग्रामीणों ने देर रात को आग लगा दी।डिपो संचालक के द्वारा आधे दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध कारोबार वही के कोयला कारोबारी डॉ एसके सिंह के द्वारा किया जा रहा था।ग्रामीणों के मना करने के बाद भी कोयला तस्कर नहीं माने दिन में भट्ठा में और बाहर में कोयला लदा ट्रक में तोड़फोड़ कर दिया गया था।वही भट्ठा संचालक दिन छह ग्रामीण पर नामजद FIR पुलिस कर रही थी जांच ।