
धनबाद में ईडी की टीम ने दबिश दी है।
धनबाद रजिस्टार रामेश्वर सिंह के आवास पर ईडी की टीम पहुँच छापेमारी कर रही है।
हीरापुर में रजिस्टार का सरकारी आवास है।जहां छापेमारी ईडी की टीम कर रही है।
ईडी की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है।
रामेश्वर सिंह बोकारो में रजिस्टार के पद में रहते हुए कई बिल्डरों को सरकारी जमीन को रजिस्ट्री करने का आरोप है।जिसके साक्ष्य टीम को मिली थी।जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।