
धनबाद जिले के निरसा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कालूबथान ओपी परियर झाड़ियों में आचनक आग लग गई।झाड़ियों में लगी आग फैलते हुए पुलिस द्वारा जब्त वाहन स्थान तक पहुँच गया।आग को देख मौके में अफरा तफरी मच गई।आग को देख मजौद पुलिस कर्मी खुद से बुझाने का प्रयास किया।लेकिन भीषण आग को बुझाने में असफल रहे।एमपीएल दमकल को आग लगने की सूचना दिया गया।दो दमकल मौके पर पहुँच आग पर तीन घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।भीषण आग में पुलिस द्वारा जब्त की गई दर्जनों बाइक,साइकिल व एक ट्रक,ऑटो,पिकअप जलकर राख हो गया।