कतरास में स्वीफ्ट व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर एक की मौत दो लोगों गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कतरास।कतरास थाना क्षेत्र के भटमुरना मोड़ के समीप सोमवार को स्वीफ्ट डिजायर और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक चालक बेहराकूदर निवासी दुनिया सिंह (47 वर्ष), कुंदन सिंह (18 वर्ष) तथा ईस्ट कतरास निवासी स्वीफ्ट चालक आयुष यादव (18 वर्ष) जख्मी हो ग ए। जख्मियों को इलाज के लिए निचितपुर क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दुना को धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद में इलाज के दौरान दुना ने दम तोड़ दिया।

अन्य दोनों जख्मियों का इलाज निचितपुर में चल रहा है। इधर दुना की मौत से नागरिक आक्रोशित हो उठे और शव के साथ महुदा-राजगंज सड़क को भटमुरना मोड़ पर जाम कर दिया। वे मृतक के आश्रित को मुआवजा और स्वीफ्ट चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक यातायात अवरूद्ध है।

घटना के संबंध में बराया जाता है कि दुना सिंह अपने भांजा कुंदन के साथ बाइक से कतरास की ओर जा रहे थे। जबकि आयुष स्वीफ्ट चलाते हुए भटमुरना की ओर जा रहा था। इसी क्रम में दोनों वाहनों में टक्कर हो ग ई। टक्कर के बाद स्वीफ्ट एक कुंआ में जाकर टकरा गया। सूचना पाकर बेहराकूदर के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दुना तथा कुंदन को निचितपुर क्लीनिक ले ग ए। आयुष को भी निचितपुर ले जाया गया। इधर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया। दुना की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मृत दुना दैनिक मजदूरी पर परिजनों का भरण पोषण करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!