थानेदार का विरोध करने वाले 19 को बनाया नामजद।
कतरास।सोमवार को सड़क दुर्घटना में बेहराकूदर बस्ती निवासी दुनियालाल सिंह की हुई मौत के बाद फोरलेन जाम कर दिये जाने को लेकर कतरास पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों ने फोरलेन को टायर जलाकर लगभग पांच घंटे से अधिक देर तक जाम कर दिया था। पुलिस के साथ कई राउंड नोकझोंक भी हुई थी। इस मामले में कतरास पुलिस ने 19 नामजद सहित व 60 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। नामजदों में कन्हाई सिंह, कपिल सिंह (बेहराकुदर), काली सिंह (फुलवार), बेहराकुदर के गोलू सिंह, मिथुन सिंह, राकेश सिंह, मोहित सिंह, सूरजदेव सिंह, रमेश सिंह, शिबू सिंह, सागर सिंह, अमन सिंह, धीरज सिंह, मनोज सिंह, संतोष तिवारी (कोयरीडीह), प्रदीप सिंह, मनीष सिंह, मानिक सिंह, काली चरण सिंह के नाम शामिल हैं. इधर, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। इधर ‘वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी : भटमुड़ना ढलान के पास सड़क दुर्घटना में मारे गये बेहराकूदर निवासी मृतक दुनियालाल सिंह के पुत्र गोलू सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। इधर शव का दाह संस्कार कर दिया गया। दूसरी ओर निधन के बाद मातम पसरा हुआ है।