धनबाद के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित नुनुडीह गुप्ता मार्केट का आचनक 6 दुकानों का छज्जा भरभरा कर गिर गया।घटना से अफरा तफरी मच गई।दुकान में मौजुद लोग किसी तरह भागकर बाहर आये।
वही बताया जा रहा है कि अचानक तेज आवाज के साथ छज्जा शेड पर गिरा सेड दुकान के सामने गिर पड़ा।किस्मत अच्छी थी कि घटना के समय ग्राहकों की कोई भीड़ भाड़ नही था।नही तो बड़ी हताहत हो सकती थी।मार्केट के बाहर खड़ा दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है।एक बड़ा हादसा होने से टल गया।