धनबाद जिले के भूली झारखंड मोड़ से आरा मोड़ तक की सवा चार किलोमीटर की सड़क करीब दस करोड़ की लागत से बनाया गया था। जिसका उद्घाटन सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2017 में ऑनलाइन किया था। जिसमें तात्कालिक सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा और तत्कालीन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल शामिल थे।सवा चार किलोमीटर की सड़क में बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप पुलिया के पास मुख्य सड़क में गहरा गोफ बन गया।जिससे आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है।वही सड़क में बने गोफ के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। सड़क में बने गोफ के कारण छोटे बड़े वाहन चालको को परेशानी उठानी पड रही है।घटना के बाद कोई देखने नही पहुचा है।गोफ वाली सड़क से वासेपुर, भूली बी ब्लॉक से तेतुलमारी मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते लोगों का इधर से आना जाना लगा रहता है। लोगों को मुख्य बाजार धनबाद भी इधर से ही जाना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं।
सड़क में बना गोफ,घटना से लोगो मे दहशत
