कोयला डीओ होल्डर ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो पर लगाया रंगदारी माँगने का आरोप

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कोयला डीओ धारकों द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया गया है। जिसमें बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो और धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पर गंभीर आरोप लगाए गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कोयला परिवहन के दौरान प्रति टन 1600 की रंगदारी ली जा रही है। डीओ धारक कन्हैया चौहान ने बताया कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में हर कोयला लोड ट्रक से धनबाद सांसद और उसके भाई के गुर्गों के द्वारा 1600 प्रति टन वसूले जाते हैं। अगर यह राशि नहीं दी जाती, तो ट्रक को लोड नहीं होने दिया जाता। कन्हैया चौहान ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और सरकार को कई बार पत्र लिखे हैं और जांच की मांग की है। वही कन्हैया चौहान ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष भी उठाया है। इस संबंध में उन्होंने लिखित आवेदन भेजकर तत्काल SIT जांच की मांग की है। वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीसीसीएल और प्रशासन ने अब तक इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वही इस मुद्दे ने बाघमारा क्षेत्र में डीओ धारकों में चिंता बढ़ हुआ है वही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!