
धनबाद रेल मंडल के स्टेशन में चार पहिया,दो पहिया वाहन पार्किंग स्थल में मारपीट पार्किंग शुल्क को लेकर हो जा रही है।तेतुलमारी रेलवे स्टेशन में बनाये गए रेलवे वाहन पार्किंग स्थल में मंगलवार की रात पार्किंग शुल्क को लेकर वाहन मालिक और संवेदक कर्मी के बीच बहसबाजी हो गया।बहसबाजी के बाद मारपीट हो गया।स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष को अलग किया गया।वही दोनों पक्ष एल दूसरे को सबक सिखाने की धमकी दे डाला।मामले की जानकारी डीआरएम कार्यालय को होने पर आज जाँच करने पहुँची थी।संवेदक से मामले की जानकारी टीम ली।वही वाहन मालिकों के कहना है किवाहन पड़ाव संवेदक मनमानी करते है। ठेकेदार और उसके कर्मी हर दिन यात्रियों और स्थानीय लोगों से जबरन पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। ऐसे में आये दिन स्थिति बिगड़ने पर मारपीट हो जाया करता है। वही वाहन पार्किंग मैनेजर ने कहा कि स्टेशन के बाहर वाहन पड़ाव है।रेलवे द्वारा बंदोसब्ती है।नियमानुसार वाहन लगाने पर वाहन के मालिक द्वारा मारपीट किया गया।बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया गया है।डीआरएम कार्यालय से आये अधिकारी जाँच किये है।