
धनबाद के निरसा थाना अंतर्गत मुग्मा बाईपास स्थित माताडीह कॉलोनी में बीती रात चोरों ने एक बार फिर आतंक मचा दिया। लगभग आधा दर्जन घरों में एक साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम अपराधियों ने दिया है। वही एक संदिग्ध व्यक्ति वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई बताया जा रहा है कि चोरों ने घरों से नकदी, गहने और अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। वही एक संदिग्ध व्यक्ति वहां लगे सीसीटीवी में चोरों की हरकतें कैद हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में चार महीने के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है। पिछले साल दिसंबर में भी इसी कॉलोनी में एक ही रात में पांच घरों में चोरी हुई थी निरसा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी घटना से स्थानीय लोगो में प्रशासन के प्रति नाराज हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वही निरसा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।