इंसान और जानवर के बीच अद्भुत प्रेम की अनोखी तस्वीर धनबाद के मनईटांड से सामने आई है।प्रिया दत्ता ने अपनी पालतू डॉगी लाडली कुक्की के तीसरे जन्मदिन को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट की।अपने पालतू कुत्ते कुक्की का जन्मदिन को पूरे धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के अवसर पर कुत्ते का बर्थडे पोस्टर लगाया गया।केक काटकर उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।कुक्की को सजाया। उसे गोद में लेकर उसे प्यार किया।सिर पर टोपी ,गले मे माला पहनाकर तैयार किया गया।जिसके बाद केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।पूरा परिवार सहित आस पास लोग जश्न किये।प्रिया ने बताया तीन साल पहले कोलकाता से कुककी को एडोप्ट की थी। तब से बड़े प्यार रख रही है। उसका नाम कुक्की रखा है।इस बार उसका तीसरा जन्मदिन मना रही है।कुक्की के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने मोहल्ले के कई लोग पहुंचे थे।बाइट -प्रिया दत्ता(पालतू डॉगी कुक्की मालिक)
पालतू डॉगी कुक्की के जन्मदिन पर घर लोगो ने किया जश्न
