धनबाद में चैती महापर्व छठ शुद्धता पवित्रता के साथ मनाया जा रहा है।किन्नर समाज भी महापर्व छठ कर रही है। चैती छठ महापर्व में न्यू मटकुरिया रेलवे लाइन के किनारे छठ पूजा के लिए बहुत ही आकर्षक साजसज्जा और स्वच्छतापूर्ण रूप से बनाया गया। जलाशय कुंड में अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी के द्वारा उनके शिष्य काजल किन्नर ने छठ का पहला अर्घ्य भगवान सूर्य को देकर जजमानों के घरों में खुशियां लाने के लिए भगवान सूर्य को प्रार्थना किया। किन्नर समाज की अध्यक्ष छम छम देवी, आइकॉन श्वेता किन्नर समेत अन्य किन्नरों एवं कॉलोनी के महिलाओं पुरुषों ने काजल किन्नर के सूप में अर्घ्य दिया। इस मौके पर बहुत ही सुंदर छठ का माहौल था और बैंड बाजें की टीम छठ के भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु सूर्य की आराधना में मग्न थे। छठ वर्ती की सेवा में छम छम देवी, श्वेता किन्नर,निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, रेखा किन्नर समेत आदि किन्नर मौजूद थे।
किन्नर समाज ने किया महापर्व छठ, दिया पहला अर्घ्य, धनबाद वासियों के खुशहाली की कामना की
